Skip to main content

सीपीसीटी परीक्षा या Computer Proficiency Exam


सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी करने के लिये आप को बेसिक कम्‍पूटर ज्ञान होना बहुत जरूरी है । तथा टायपिंग ( हिन्‍दी एवं अंग्रजी में ) भी आप को ज्ञान होना चाहिए । 
मुख्‍य रूप से यदि हम देखें तो इस परीक्षा में सबसे ज्‍यादा कठिन हिन्‍दी टाईपिंग करना पडता है। उसका कारण सही मार्गदर्शन न होना है। क्‍योंकि कई उम्‍मीदवार हिन्‍दी टाईपिंग के लिये कई तरह के कम्‍पूटर सोफटवेयर का इस्‍तेमाल करते हैं । जिनमें अलग अलग तरह के फोंट का उपयोग होता है , जैसे krutidev, devlys , आदि जो कि इस परीक्षा में उपयोग ही नहीं होते । 

इस परीक्षा के लिये हमें  मध्‍य प्रदेश  सरकार की हिन्‍दी फोंट बेवसाइट www.tdil.mit.gov.in   or   www.bhashaindia.com  or  google पर युनिकोड सर्च कर भी फोंट को डाउनलोड कर सकते हैं और टाईपिंग करने के लिये उपयोग कर सकते हैं

फिर भी यदि आप को इसे डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रहीं हो तो आप मुझेे कमेंट करें नीचे बोक्‍स में मैं आप को फोंट डाउनलोड करने की लिंक भेज दुंगा । 

Comments

Popular posts from this blog

Artificial Intelligence: An Overview

  Introduction Artificial Intelligence (AI) is a branch of computer science that focuses on creating systems capable of performing tasks that typically require human intelligence. These tasks include learning, reasoning, problem-solving, understanding language, and perceiving the environment.