विधानसभा उपाध्यक्ष के फॉलो वाहन को ट्रॉले ने टक्कर मारी, 4 की
हिना को मिल रही थी धमकी, मॉंगे थे 20 लाख
बालाघाट के हट्टा थाना क्षेत्र के गोंदिया सडक मार्ग पर सालेटेका गांव के समीप रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक सडक दुर्घटना में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे बाल-बाल बच गई, लेकिन उनके पीछे चल रहे एक अन्य वाहन में सवार तीन पुलिस जवानों सहित चार लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया । दुर्घटना में नक्सली कनेक्शन की आशंका भी जताई गई,लेकिन कावरे इससे इंकार कर रहीं हैं । उन्हें हाल में धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें उनसे 20 लाख रूपये की मॉंग की गई थी। कावरे रात करीब12:30 बजे बालाघाट में हुये स्वागत के बाद किरनापुर वापस लौट रहीं थीं ।
हिना को मिल रही थी धमकी, मॉंगे थे 20 लाख
बालाघाट के हट्टा थाना क्षेत्र के गोंदिया सडक मार्ग पर सालेटेका गांव के समीप रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक सडक दुर्घटना में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे बाल-बाल बच गई, लेकिन उनके पीछे चल रहे एक अन्य वाहन में सवार तीन पुलिस जवानों सहित चार लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया । दुर्घटना में नक्सली कनेक्शन की आशंका भी जताई गई,लेकिन कावरे इससे इंकार कर रहीं हैं । उन्हें हाल में धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें उनसे 20 लाख रूपये की मॉंग की गई थी। कावरे रात करीब12:30 बजे बालाघाट में हुये स्वागत के बाद किरनापुर वापस लौट रहीं थीं ।

Comments
Post a Comment