Skip to main content

बर्ड बॉंक्‍स

जैसा कि हम जानतें हैं । कि पिछले महिने दिसंबर में 13 दिसंबर 2018 को हॉलीवुड ने अभी तक की सबसे मंहगी मूवी बर्ड बॉक्‍स को रिलीज किया । जिसका बजट करीब १.९८ करोड USD है ।

इस फिल्‍म के डायॅरेक्‍टर सुसान बीयर हैं जो कि एक डेनिस फिल्‍म डॉयरेक्‍टर  हैं, जो मुख्‍य रूप से अपनी कुछ फिचर फिल्‍म जैसे ब्रर्दस, आफटर दी वैडिंग, और इन ए वैटर वर्ड आदि  से काफी लोकप्रयिता हासिल की  ।

मुख्‍य रूप से  यह फिल्‍म  जोश मालमन के नोवल पर आधारित हैं । जिसमें सेन्‍डरा बुल्क्‍स ने उस रहस्‍मय बल जो कि जनसंख्‍या को कम करता है ।  जिसे यदि आप देखते हैं तो आप मर जाते हैं । ऐसी विषम परिस्थिति में भी आशा और एक नई शुरूआत के लिये खोज करते हुये ,एक महिला और उसके बच्‍चे जंगल के माध्‍यम से एक खतरनाक यात्रा पर निकलते हैं । और  नदी के नीचे एक जगह  ढूढतें हैं । जहॉं वह बच सकें । इसे ढूंढने के लिये,उन्‍हें अपनी आंखों को उस बुराई से ढंकना होगा । जो उनका पीछा करती है; और यात्रा  को ऑंखों पर पट्टी बॉध कर पूरा करना होगा । 

Popular posts from this blog

Artificial Intelligence: An Overview

  Introduction Artificial Intelligence (AI) is a branch of computer science that focuses on creating systems capable of performing tasks that typically require human intelligence. These tasks include learning, reasoning, problem-solving, understanding language, and perceiving the environment.