

कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में पुलिस अकादमी में एक कार बम विस्फोट में 21 लोंगो की मौत हो गई । 68
लोग घायल हुये हैं । घटना के बाद दक्षिणी बोगोटा में पुलिस अकादमी के बाहर की स्थिति अस्त व्यस्त थी । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना भीषण था, जिसके चलते पास की इमारतों की खिडकियों के कॉंच टूट गये । पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पनामा और एक्वाडोर का एक एक नागरिक शामिल है ।