
मकर संक्रातिं पर शाही स्नान के साथ मंगलवार को प्रयागराज कुंभ मेंले का आगाज हो गया। एडीएम कुंभ दिलीप कुमार त्रिपुरायन के अनुसार 13 अखाडों के साधु संतों के अलावा दो करोड से अधिक श्रद्वालुओं ने गंगा,युमना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई । सबसे पहले महानिर्वाणी अखाडे और सबसे आखिरी में निर्मला अखाडे के साधुओं ने स्नान किया । पहली बार किन्नर अखाडे ने भी जूना अखाडे के साथ शाही स्नान किया ।