प्रयागराज में साधु संतों ने धर्म संसद में किया अयोघ्या कूच का ऐलान । कुंभ में चल रही साधु संतों की धर्म संसद में फैसला किया गया हे ,कि 21 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर की नींब रखी जायेगी । इसके लिये साधु संत प्रयागराज से अयोध्या के लिये कूच करेंगे । स्वामी अविमुक्तेश्रानंद ने प्रस्ताव पढा ,जिसमें बताया गया है कि 10 फरवरी बसंत पंचमी के बाद प्रयागराज से अयोध्या के लिये साधु संत कूच करेंगे । और 21 फरवरी को राम मंदिर की शिला रखेंगे । स्वामी अविमुक्तेश्रानंद ने प्रस्ताव पढते हुये कहा कि अगर कोई राम मंदिर का शिला न्यास करने से रोकेगा तो गोली खाने को भी तैयार हैं । बार बार राम मंदिर पर फैसला टलने से नाराज साधु संतो ने प्रयागराज में धर्म संसद रखी थी । जिसमें यह फैसला लिया गया ।